मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिरोज मैनर विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न

रोज मैनर विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न

सामना संवाददाता / मुंबई

सांताक्रुज (प.) स्थित रोज मैनर विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। सेंट एंड्रूज ऑडिटोरियम, बांद्रा में आयोजित इस वार्षिकोत्सव में पूर्व विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं छात्रों की व्यापक उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता हंसल मेहता एवं लेफ्टिनेंट नमन के साथ-साथ इस विद्यालय से पढ़ाई करके निकले और देश-विदेश में कार्यरत अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों द्वारा एकांकी एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों की मोहक प्रस्तुति देखते हुए हंसल मेहता ने कहा कि प्रत्येक छात्रों में उत्तम किस्म की कलाकारी है, आवश्यकता है इसे तराशने और आगे बढाने की। विद्यालय के प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मेरीरोज नाजरिथ के मार्गदर्शन में यह विद्यालय निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। पिछले 77 वर्षों से इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी फिल्म, संगीत और राजनीति जैसे क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। विद्यालय की प्रबंधन समिति सदैव छात्रों के लिए उपयोगी योजनाएं लागू करने के लिए तत्पर रहती है। आयोजन की समाप्ति पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीला फिलिप ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के सभी अध्यापकों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों से यह आयोजन संपन्न हुआ।

अन्य समाचार