भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। उथप्पा के खिलाफ वारंट प्रोविडेंट फंड के मामले में उन पर लगे आरोपों के बाद हुआ है। वारंट पीएफ रीजनल कमिश्नर शादकशारी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है, जिन्होंने पुलाकेशीनगर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड को मैनेज करते हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी में से पीएफ का पैसा तो काट लिया, लेकिन उसे उनके पीएफ खाते में डिपोजिट नहीं किया। ये मामला २३ लाख रुपए का है। चार दिसंबर को कमिश्नर रेड्डी ने पुलिस को उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी करने को कहा, लेकिन ये पुलिस के पास वापस आ गया, क्योंकि उथप्पा ने अपना पता बदल लिया है। अधिकारी अब उनके नए पते का पता लगाने में लगे हुए हैं। नियम के मुताबिक जो भी कंपनी अपने कमर्चारियों का पीएफ का पैसा काटती है उन्हें ये फंड उनके पीएफ खाते में जमा करना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसे कानून का उल्लंघन और पैसे का दुरुपयोग माना जाता है। उथप्पा ने ऐसा ही किया है।