मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगीराज के दावों को चुनौती!..किशोरी से गैंगरेप कर वहशियों ने अश्लील वीडियो...

योगीराज के दावों को चुनौती!..किशोरी से गैंगरेप कर वहशियों ने अश्लील वीडियो बनाया

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

यूपी के सुल्तानपुर जिले में ‘योगीराज’ के कानून-व्यवस्था संबंधी दावों को पुनः चुनौती पेश करते हुए एक सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई है। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में बारहवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का प्रकरण मामला प्रकाश में आया है। जब वो घर मे अकेली थी और परिवारीजन मांगलिक समारोह में गए थे। आरोप है कि पड़ोस के दो युवक विनोद यादव व कल्लू मिश्र ने जबरन उसे दबोच लिया। विरोध करने पर बुरी तरह मारा पीटा। दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाए।
जिससे पीड़िता की हालत बिगड़ गई। घर लौटने पर परिवारीजनों को इस घटना की जानकारी हुई। शनिवार को हालत स्थिर होने पर उसे लेकर कोतवाली लंभुआ पहुंचे। जहां से उसे सीएचसी भेजा गया। पीड़िता की मां ने नामजद तहरीर थाने में दिया है। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि थाने पर पीड़िता के परिवारजनों द्वारा घटना की सूचना दी गई। इसी क्रम में तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पीड़िता को प्राथमिक उपचार केंद्र भेज दिया गया। घटना के अनावरण व गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें गठित की गयी हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।

अन्य समाचार