सामना संवाददाता / मुंबई
गौरक्षक `श्री मुरलीधर बोहरा’ की २५ वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए गोरेगांव-पश्चिम में गौरक्षक मुरलीधर बोहरा चौक, बाटा शोरूम के पास २० दिसंबर २०२४ को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम ५.३० बजे से हुई थी। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व पूर्व मंत्री सुभाष देसाई द्वारा माल्यार्पण, पुष्पांजलि और आरती की गई। इस कार्यक्रम में शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री सुभाष देसाई, समीर देसाई विधानसभा समन्वयक, रवि सालवी शाखाप्रमुख, संजय जायसवाल शाखाप्रमुख और दिनेश बोहरा राजस्थान सह संपर्कप्रमुख, शिवसेना शाखा संख्या ५०,५५, पुष्करणा ब्राह्मण समाज, युवासेना और व्यापारी सेना के अलावा सैकड़ों शिवसैनिक शामिल हुए थे।