अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘पुष्पा २’ के गाने ‘पीलिंग्स’ की शूटिंग को लेकर कहा है कि इस गाने को करना उनके लिए मुश्किल पैâसला था और वह शुरू में इसको लेकर सहज नहीं थीं। श्रीवल्ली ने आगे कहा, ‘मुझे गोद में उठाए जाने को लेकर फोबिया है और इस गाने में मुझे केवल उठाया ही गया है।’ अब रश्मिका को यह फोबिया क्यों है, यह तो खैर वही जानें। पर हिंदुस्थानी फिल्मों में अगर नायिका को ऐसा फोबिया होगा तो वह काम ही नहीं कर पाएगी क्योंकि गोद में उठाए बिना तो यहां काम ही नहीं चलता।