मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र :  मनपा आयुक्त मौत के गड्ढे पर...

संपादक के नाम पत्र :  मनपा आयुक्त मौत के गड्ढे पर ध्यान दें

उल्हासनगर के वॉर्ड संख्या १९ में गोल मैदान के पास प्रभाग समिति कार्यालय के ठीक सामने सड़क का चेंबूर टूटा हुआ है। इस टूटे चेंबर की वजह से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। आस-पास के रहने वाले लोगों ने इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की गई, इसके बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। इस चेंबर की ऐसी हालत की जानकारी प्रभाग के सहायक आयुक्त को भी है। यहां तक कि प्रभाग समिति कार्यालय की प्रमुख अलका पवार को भी इसकी खबर तो होगी ही, क्योंकि ये स्थिति उनके ऑफिस के ठीक सामने की है। ऐसा लगता है कि जब कभी अधिकारियों की नींद खुलती है तो इस टूटे चेंबर को बनाने की बजाय केवल गड्ढों में दो बांस लगा दिए जाते हैं। मैं `दोपहर का सामना’ के माध्यम से मनपा आयुक्त विकास ढाकने का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करना चाहता हूं। मेरा निवेदन है कि संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दें और नागरिकों को मौत के इस गड्ढे से बचाएं। बता दें कि गोल मैदान गंदगी, गड्डे, अवैध बैनर से पटा रहता है, लेकिन कार्रवाई किसी-किसी पर की जाती हैं।
-दिलीप शुक्ला, उल्हासनगर

अन्य समाचार