फिरोज खान / मुंबई
स्कूलों में नाबालिग छात्राओं के साथ होनेवाली यौन उत्पीड़न की घटनाओं ने भयंकर रूप ले लिया है। हालत यह है कि अब बच्चियां स्कूल जाने से डरने लगी हैं। उन्हें मास्टर साहेब से डर लगने लगा है। पिछले कुछ महीनों की घटनाओं पर नजर डालें तो पता चलता है कि कई स्कूलों में नाबालिग बच्चियों के साथ घिनौनी हरकतें हुई हैं। अफसोसजनक बात यह है कि छोटी उम्र की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप स्कूल के टीचर या कर्मचारी पर लगे हैं। अभी ताजा मामला विक्रोली के स्कूल में पेश आया है, जहां स्कूल के हेडमास्टर पर एक १३ साल की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। हेडमास्टर की काली करतूत से छात्रा इस कदर डर गई कि उसने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। अब हालात यह हो गए हैं कि परिजन अपनी बच्चियों को स्कूल तो भेज रहे हैं, लेकिन उनके मन में एक डर हर वक्त रहता है कि उनकी बेटी सुरक्षित घर लौटेगी कि नहीं।
बता दें कि विक्रोली (पश्चिम) स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़नेवाली १३ साल की छात्रा ने स्कूल के ४२ वर्षीय हेडमास्टर पर आरोप लगाया है कि वह उसका यौन उत्पीड़न करता है। नाबालिग बच्ची ने आरोप लगाया है कि हेडमास्टर पिछले कुछ महीने से उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहा है। क्लास की आखरी बेंच पर बैठाकर हेडमास्टर उसके प्राइवेट पार्ट को छूने का प्रयास करता था। छात्रा के मुताबिक, हेडमास्टर की शर्मनाक हरकतें हद से ज्यादा बढ़ गर्इं तो उसने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। डरी-सहमी छात्रा से जब उसके परिजनों ने हकीकत पूछी तो उसने अपने साथ हुई अश्लील हरकतों की जानकारी दी। बेटी की बात सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए और फौरन विक्रोली पुलिस स्टेशन जाकर उन्होंने मामले की शिकायत करवाई। विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सूर्यकांत नाईकवाड़ी ने बताया कि शिकायत मिलने पर स्कूल के हेडमास्टर को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह अंबरनाथ में एक चौंकानेवाली घटना सामने आई थी। यहां एक निजी स्कूल के शिक्षक पर तीन नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा। यह मामला तब खुला, जब पीड़ित तीनों छात्राओं ने डर से स्कूल जाना बंद कर दिया। बच्चियों के परिजनों ने जब सारी हकीकत मालूम की तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। गत ७ दिसंबर को पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
एलटी मार्ग में मामला दर्ज
इसके अलावा एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में भी एक १३ साल की छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई कि तीन ट्यूशन टीचरों ने उसका यौन शोषण किया। तीनों शिक्षक उसे अश्लील तस्वीरें और वीडियो दिखाकर उसका यौन शोषण करते थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीनों शिक्षकों को गत २८ सितंबर को गिरफ्तार किया था। इसी तरह भांडुप के स्कूल में भी गत २९ नवंबर को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। ३ नाबालिग छात्राओं के साथ स्कूल में ही लिफ्ट मैकेनिक ने अश्लील हरकतें की और बैड टच किया। तीनों छात्राओं की उम्र १० से १२ वर्ष के बीच थी।
नालासोपारा में गंदी बात
अगस्त महीने में नालासोपारा पूर्व के एक स्कूल में १४ साल की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पेल्हार पुलिस ने स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया। शिक्षक पर आरोप है कि वह नाबालिग छात्रा को खाली क्लास रूप में लेकर जाता और उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। सितंबर महीने में नायगांव के एक स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ भी यौन शोषण का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने स्कूल वैंâटिन बॉय को गिरफ्तार किया था।