मुख्यपृष्ठनए समाचाररामपुर में हैवानियत ... ४ साल के मासूम का गला रेता, बायां...

रामपुर में हैवानियत … ४ साल के मासूम का गला रेता, बायां हाथ भी काटा

रामपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। केमरी थाना इलाके के गंगापुर कदीम गांव में घर के बाहर खेल रहे चार साल के बालक को अगवाकर हत्या कर दी गई। उसका अधजला शव नाले में मिला है। बच्चे के दादा ने पड़ोस में रहने वाले दंपति समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई है। गंगापुर कदीम निवासी दानिश मेलों में झूला चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। दानिश का चार वर्षीय पुत्र बिलाल शनिवार की सुबह करीब घर के पास खेलते-खेलते गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। रविवार दोपहर में बच्चे का अधजला शव उसके घर से करीब तीन सौ मीटर दूर गंदे नाले में मिला। बालक के शरीर का आधा हिस्सा बरामद हुआ। उसका बायां हाथ भी कटा हुआ था। मासूम की हत्या की सूचना पर एसपी विद्यासागर मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

अन्य समाचार