मुख्यपृष्ठखेलबीसीसीआई का पावरहाउस

बीसीसीआई का पावरहाउस

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और इंडियन क्रिकेट को एक शब्द में एक्सप्लेन करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिए। जिसमें सबसे मजेदार जवाब स्टीव स्मिथ ने दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तो तीनों को एक ही शब्द से एक्सप्लेन किया, लेकिन स्मिथ और ट्रैविस हेड के जवाब काफी मजेदार रहे। पैट कमिंस ने जहां आईसीसी, बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेट तीनों को ही बड़ा बताया, वहीं स्मिथ ने आईसीसी को बीसीसीआई से कम मजबूत बताया। ट्रैविस हेड ने बीसीसीआई को रूलर (शासन करने वाल) बताया और आईसीसी को सेकेंड बताया और इंडियन क्रिकेट को मजबूत बताया। स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई को पावरहाउस बताया और फिर आईसीसी के नाम पर कहा, उतना पावरफुल नहीं है। फिर तुरंत ही स्मिथ को समझ आ गया कि उनसे गलती हो गई है, उन्होंने गलती सुधारते हुए कहा नहीं, नहीं मैं ऐसा नहीं कह सकता हूं, मैं तो मजाक कर रहा था।

अन्य समाचार