मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार में होगा बड़ा खेला ... नीतीश छोड़ेंगे एनडीए का साथ! ...तेजस्वी...

बिहार में होगा बड़ा खेला … नीतीश छोड़ेंगे एनडीए का साथ! …तेजस्वी यादव ने कर दी भविष्यवाणी

अमित शाह के बयान ने बढ़ाई नाराजगी
सामना संवाददाता / पटना
बिहार विधानसभा चुनाव को १ साल से भी कम समय बचा है। ऐसे में बिहार का सियासी पारा अभी से आसमान छूने लगा है। नीतीश के पाला बदलने की अटकलें फिर से तेज हो रही हैं, वहीं संसद में शुरू हुए आंबेडकर विवाद ने इन अफवाहों को और भी ज्यादा हवा दे दी है। इसी बीच लालूप्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी बड़ा बयान देकर बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है।
पिछले कई दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से नाराज चल रहे हैं। संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बयान का असर बिहार की राजनीति पर भी देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार भी पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में बेशक आंबेडकर विवाद पर नीतीश ने चुप्पी साध रखी है, मगर आगामी चुनाव के मद्देनजर यह चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश कुमार फिर से पार्टी बदल सकते हैं। नीतीश की नाराजगी को गृह मंत्री अमित शाह के एक और बयान ने हवा दे दी। दरअसल, हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बिहार चुनाव का जिक्र हुआ। इसी बीच जब गृह मंत्री से पूछा गया कि क्या अगर बिहार में एनडीए दोबारा जीतेगी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इस सवाल पर अमित शाह ने चुप्पी साध ली। ऐसे में अमित शाह की यह चुप्पी कई लोगों को खटकने लगी है। उधर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक देश, एक चुनाव के मुद्दे पर एनडीए पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह केवल सत्ता के लालच और लोकतंत्र को कमजोर करने की एक कोशिश है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस तरह के पैâसले से जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही, उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वे हमेशा सरकार के झूठे प्रचार का हिस्सा बनते हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि २०२५ का विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के लिए आखिरी चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि जनता भी जानती है कि सीएम नीतीश कुमार से अब बिहार चल नहीं रहा इसलिए २०२५ के विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी। वहीं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर तेजस्वी ने साफ कहा कि यह पैâसला राष्ट्रीय जनता दल करेगा। इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।

चुनाव से पहले होगा उलटफेर?
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या? बदले राजनीतिक माहौल में अगर राष्ट्र और लोकतंत्र को बचाने के लिए दोनों साथ आते हैं तो इसमें कोई अचरज नहीं होना चाहिए। शक्ति यादव के इस बयान के बाद नीतीश के पार्टी बदलने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि, नीतीश कुमार पहले भी कई बार साफ कर चुके हैं कि वो अपनी गलती को बार-बार नहीं दोहराएंगे। अब वो एनडीए के साथ ही रहेंगे। मगर इसके बावजूद विधानसभा चुनाव के कारण राज्य की सियासत में बड़े उलटफेर के कयास लगाए जा रहे हैं।

 

अन्य समाचार