धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
नए साल और क्रिसमस का जश्न मनानेवालों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में शराब की दुकानें, पब, होटल और बार सुबह पांच बजे तक खुले रहेंगे। राज्य के गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गृह विभाग के इस पैâसले का कई लोग स्वागत कर रहे हैं, लेकिन इस पैâसले से सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले की परेशानियां बढ़ जाएंगी।
गृह विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, राज्य में पब, रेस्तरां, परमिट रूम और बार को २४, २५ और ३१ दिसंबर को सुबह पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, बीयर और वाइन बेचनेवाली दुकानों को दोपहर एक बजे तक बिक्री की मोहलत दी गई है। इसके अलावा एफएलबीआर-घ्घ् लाइसेंस धारकों को भी इसी तरह का मोहलत दी गई है। साथ ही रात १२ बजे तक आउटडोर कॉन्सर्ट की भी इजाजत दी गई है। अन्य दिनों में दुकानें रात १०.३० बजे तक बंद करनी होती हैं।
राज्य सरकार ने भले ही इसकी इजाजत दे दी है, लेकिन इस पैâसले से पुलिस पर काफी दबाव पड़नेवाला है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसी के साथ ही अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए राज्य उत्पादन उत्पाद शुल्क विभाग की टीमें तैनात की जाएंगी।