विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन इस बार सुल्तानपुर में हो रहा है। तीन दिवसीय ये अधिवेशन २६ दिसंबर से शुरू हो रहा है। जिसमें काशी क्षेत्र के २० जिलों के करीब डेढ़ हजार प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होंगे। सोमवार को इस सिलसिले में अधिवेशन स्थल पर भूमिपूजन किया गया। अभाविप के विभाग प्रमुख डॉ संतोष सिंह अंश ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। भूमि पूजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, पूर्वं कार्यकर्ता हिमांशु मालवीय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेन्द्रवीर सिंह, शिवम दुबे आदि शामिल हुए। अभाविप का प्रान्त अधिवेशन २६,२७,एवं २८ दिसंबर को होना है। अधिवेशन में कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण २५ दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा। हालांकि उद्घाटन २६ दिसंबर को होगा। अधिवेशन में विविध विषयों पर चर्चा होगी और पारित प्रस्ताव राज्य एवं केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौरभेंद्र,आदर्श, आशीष सेठ, उत्कर्ष, सत्यम त्रिपाठी, रितिक, सौम्य, राज, सुमित,संजय दिनकर ,अमन वर्मा, एकांश, अमन राठौर प्रयाग राष्ट्रीय कला मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।