मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई की हवा को साफ करने की योजना में जुटी मनपा! ...सड़कों...

मुंबई की हवा को साफ करने की योजना में जुटी मनपा! …सड़कों की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीनों का होगा इस्तेमाल

पानी का भी किया जाएगा छिड़काव

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच मुंबई मनपा ने सोमवार को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की। इन गाइडलाइंस में मुंबई वायु प्रदूषण शमन योजना (एमएपीएमपी) में पहले से बताए गए उपायों को और कड़ा किया गया है।
नई गाइडलाइंस के अनुसार, शहर की सभी सड़कों पर धूल सफाई के लिए मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और निर्माण स्थलों व उच्च यातायात क्षेत्रों में पानी के छिड़काव के लिए स्प्रिंकलर्स लगाए जाएंगे। मनपा के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के इंजीनियरों को दैनिक रिकॉर्ड रखने और साप्ताहिक रिपोर्ट्स तैयार करने के लिए कहा गया है, जिनमें निरीक्षण, दंडात्मक कार्रवाई और सुधार शामिल होंगे।
इसके अलावा गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि निर्माण मलबा बिना उचित कवर और वैध परमिट के वाहन में नहीं ढोया जाएगा और शहर में कहीं भी कचरा जलाने पर पाबंदी को और कड़ा किया गया है। सोमवार को शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) १३६ था, जो मध्यम गुणवत्ता को दर्शाता हैं, जबकि मालाड में एक्यूआई २२८ था, जो खराब वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में २ से ४ डिग्री की वृद्धि हो सकती है।

 

अन्य समाचार