जापान अपनी उन्नत तकनीक और इनोवेशन के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। वहां की मेट्रो और बुलेट ट्रेन तो पहले ही मिसाल हैं, लेकिन अब एक वायरल वीडियो में जापान की सार्वजनिक बसों की एडवांस टेक्नोलॉजी को भी दिखाया गया है। ट्रैवल व्लॉगर आकाश चौधरी ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि जापान की लोकल बस के ड्राइवर ने अगर शराब पी होगी तो बस स्टार्ट ही नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बस में मीटर लगा होता है, जिसमें हर १-२ घंटे में चालक को फूंक मारनी होती है जिससे पता चलता है कि उसने शराब पी है या नहीं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ट्रैवल व्लॉगर आकाश ने शेयर किया है, जो इन दिनों जापान की यात्रा कर रहे हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर वायरल है, जहां अब तक इसे ८० लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भारत में तो ड्राइवर पीकर और भी अच्छी बस चलाते हैं! वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे देश में टैक्स देने का मन और ज्यादा करता है। वहीं किसी मन में ये सवाल था कि अगर बस में कोई झगड़ा हो जाए तो कौन सुलझाएगा।