मुख्यपृष्ठखेलटॉप २ पर आई मंधाना

टॉप २ पर आई मंधाना

हमारी छोरियां छोरों से कम है के? ये दावा फिर से सही साबित हुआ है। दरअसल, आईसीसी ने महिला खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना बल्लेबाजों की वनडे और टी२०आई रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे व टी२०आई मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद यह रैंकिंग हासिल की है, जबकि दक्षिण भारतीय खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। मंधाना के अलावा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी वनडे प्रारूप में फायदा हुआ है। वह बल्लेबाजों में १०वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दरअसल, मंधाना ने हाल ही में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में ९१ रन बनाए थे। उनके वनडे में ७३९ रेटिंग अंक हैं। उनसे आगे बेथ मूनी (७५७) हैं। मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी-२० सीरीज में ६४.३३ की औसत से १९३ रन बनाए थे।

अन्य समाचार