मुख्यपृष्ठनए समाचारगांवों में भी मंदी ले आई महंगाई! ...उपभोक्ता वस्तुओं का बाजार ठंडा...

गांवों में भी मंदी ले आई महंगाई! …उपभोक्ता वस्तुओं का बाजार ठंडा ‘कैटर’ की रिपोर्ट ने किया खुलासा

सामना संवाददाता / मुंबई
शहरों के साथ ही गांवों के बाजार भी मंदी की चपेट में हैं। ऐसा बढ़ती महंगाई के कारण हो रहा है। इस कारण दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र में खासी मंदी देखी गई है। ‘कैटर’ एफएमसीजी पल्स की नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह पिछली तिमाही यानी जुलाई २०२४ में देखी गई ४.५ प्रतिशत (वृद्धि) से थोड़ी सी कम है।’ शहरी क्षेत्र में पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान खासी मंदी देखी गई है। इस क्षेत्र के संबंध में बाजार अनुसंधान कंपनी ने कहा कि इसमें लगातार तीव्र गिरावट दिख रही है। शहरी क्षेत्र में वॉल्यूम वृद्धि ४.५ प्रतिशत रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ६.९ प्रतिशत थी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पहली नजर में निश्चित रूप से मंदी है।’ यह मंदी मुख्य रूप से बढ़ती महंगाई के कारण हुई है। साल २०२२ की अगस्त-अक्टूबर तिमाही के बाद से प्रति परिवार औसत खर्च में १३ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो इस साल की अक्टूबर तिमाही में बढ़कर ६,७६१ रुपए तक पहुंच गया है।

अन्य समाचार