मुख्यपृष्ठनए समाचारशहर की सुंदरता हो रही खराब! ...राजनीतिक बैनर, होर्डिंग पर लगाओ प्रतिबंध...

शहर की सुंदरता हो रही खराब! …राजनीतिक बैनर, होर्डिंग पर लगाओ प्रतिबंध …आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री से की अपील

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य के शहरों में बड़े पैमाने पर अवैध पोस्टर और बैनरों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों की राजनीतिक अस्थिरता और गहमागहमी के कारण हर शहर के कोने-कोने में हजारों राजनीतिक पोस्टर (कानूनी और अवैध) देखने को मिलते हैं। एक नागरिक के रूप में यह स्थिति चिंताजनक है और एक व्यक्ति के रूप में ऐसे पोस्टरों से शहर की सुंदरता को बिगड़ते देखना दुखद है।
उन्होंने पत्र में कहा कि २०२५ में हम प्रवेश करनेवाले हैं। ऐसे में जनसेवा का संकल्प लेते हुए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि राजनीतिक भेदभाव और विचारधाराओं से परे जाकर नागरिकों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाएं। आपके इस निर्णय के लिए हम पूरी तरह से आपके साथ खड़े रहेंगे। राजनीतिक पोस्टर, बैनर और होर्डिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इससे न केवल हमारे शहर स्वच्छ और सुंदर दिखेंगे, बल्कि कार्यकर्ताओं को इस तरह के अनावश्यक खर्चों से भी राहत मिलेगी। विश्वभर में शायद ही कहीं इस तरह की राजनीतिक होर्डिंग का प्रचलन है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इस दिशा में पहला कदम उठाया जाना चाहिए। इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक मतभेदों के बावजूद एक साथ काम करना चाहिए। यदि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर बैठक बुलाते हैं या सभी दलों को पत्र लिखते हैं तो मैं और मेरी पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।

उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में मनपा द्वारा कुछ चुनिंदा पोस्टर हटाए गए हैं, लेकिन सत्तारूढ़ दल के पोस्टर जस के तस बने हुए हैं। यदि सभी राजनीतिक दल इस बेतुके प्रतिस्पर्धा को छोड़कर अवैध पोस्टर, बैनर और होर्डिंग न लगाने का सामूहिक निर्णय लेते हैं तो यह नागरिकों के लिए बड़ी राहत होगी।

अन्य समाचार