उमेश गुप्ता/वाराणसी
रामनगर थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय दिव्यांग बालिका माहिरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बुधवार सुबह बहादुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बालिका का शव बोरे में भरकर फेंका हुआ मिला। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
माहिरा, जो रामनगर के सूजाबाद क्षेत्र में कामिल शहीद मजार के पास रहती थी, मंगलवार की शाम लगभग सात बजे घर से दुकान के लिए निकली थी। उसके पिता शहजादे ने बताया कि जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
बुधवार सुबह बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थानीय लोगों ने एक बोरे में बालिका का शव देखा। घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बालिका के लापता होने से लेकर शव मिलने तक की कड़ी जोड़ी जा सके।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में डर और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने दोषियों को जल्द पकड़ने और कठोर दंड देने की मांग की है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।