मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिविद्यार्थी परिषद गढ़ रहा राष्ट्रवादी युवा - मंत्री

विद्यार्थी परिषद गढ़ रहा राष्ट्रवादी युवा – मंत्री

– अभाविप के तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में जुटे बीस जिलों के डेढ़ हजार विद्यार्थी
– प्रो.शुचिता पुनः प्रांतीय अध्यक्ष व अभय बने मंत्री

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ करने सुल्तानपुर पहुंची यूपी की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि, परिषद राष्ट्रवाद की पाठशाला है। जिसमें युवा राष्ट्र निर्माण के गुर सीखते हैं।
गुरुवार को काशी क्षेत्र के २० जिलों के करीब डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं का जमावड़ा के एन आई फरीदीपुर परिसर में शुरू हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशम में हुआ। उद्घाटन सत्र में प्रांतीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन हुआ। प्रो. सुचिता त्रिपाठी को एक बार फिर प्रांतीय अध्यक्ष की कमान सौंपी गई जबकि गोरखपुर के अभय प्रताप सिंह मंत्री चुने गए। यह चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी डॉ धमेंद्र प्रताप सिंह ने संपन्न कराई। बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने अधिवेशन का श्रीगणेश किया। उन्होंने कहा कि अभाविप छात्र एवं राष्ट्रहित के लिये कार्य करता है। परिषद अपने जिम्मेदारी पर खरा उतरा है। राष्ट्रनिर्माण में सबसे अधिक योगदान युवाओं का है और अभाविप ऐसे युवा गढ़ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि परिषद काल के प्रवाह के साथ समाज के लिये अपनी जिमेदारी बढ़ाता जा रहा है। अभाविप के उद्देश्य पवित्र हैं। शैक्षिक समस्याओं के निदान परिषद ने प्रस्तुत किये। कार्यकर्ता शिक्षा को रचनात्मक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा एवं स्वागत समिति मंत्री चंदन नारायण ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, परिषद के जिला संगठन मंत्री आशीष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, माशिसं के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, अमर बहादुर सिंह,प्रो. विनोद सिंह, नवनीत सिंह सोनू,,जगजीत सिंह छंगू,, डॉ प्रीति प्रकाश, रामेन्द्र सिंह राणा, डॉ शिल्पी सिंह,मनीषा पाण्डेय,प्रदीप शुक्ला, रूपेश सिंह, आलोक रंजन, रेनू सिंह, आदि के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य समाचार