मुख्यपृष्ठखेलगिल फैमिली मेलबर्न में

गिल फैमिली मेलबर्न में

शुभमन गिल की बहन ने इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। इन तस्वीरों में शुभमन गिल अपने माता-पिता और बहन के साथ नजर आ रहे हैं। गिल मेलबर्न में परिवार के साथ शानदार समय बिता रहे हैं। गौरतलब है कि शुभमन गिल चौथे टेस्ट मैच के लिए अंतिम ११ का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि शुभमन गिल के लिए अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरा ज्यादा खास नहीं रहा है। ये खिलाड़ी अपने बल्ले से विफल ही रहा है। इस बीच गिल अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं, जिससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें गिल की बहन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि शुभमन गिल की जगह इस बार सुंदर को मौका मिला है।

अन्य समाचार