मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : विवादों का पंच ...इस वर्ष पांच बड़े खेल,...

आउट ऑफ पवेलियन : विवादों का पंच …इस वर्ष पांच बड़े खेल, विवादों से जूझता रहा देश

अमिताभ श्रीवास्तव
२०२४ खत्म होने को है। वर्ष का लेखा-जोखा तैयार होने लगा है। ऐसे में हमारे खेलों में पूरे साल ऐसे पांच विवाद रहे जिससे जूझता रहा देश। आज उन्हीं विवादों की बात करेंगे जिन्होंने न केवल अपने देश को प्रभावित किया, बल्कि खेल जगत को भी हिला डाला।
पेरिस ओलिंपिक में विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई किया जाना पूरे विश्व की सुर्खियां बना था। वह गोल्ड मेडल मुकाबले में पहुंच चुकी थीं, लेकिन १०० ग्राम अधिक वजन के कारण उन्हें फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इस फैसले के बाद देशभर में गुस्सा फैल गया। फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की, लेकिन उनका फैसला भी उनके खिलाफ ही आया। इस फैसले के बाद फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा की।
दूसरी ओर इगोर स्टिमैक और एआईएफएफ के बीच विवाद से भी हमारे फुटबॉल का बड़ा नुकसान हुआ। दरअसल, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मुख्य कोच इगोर स्टिमैक को बर्खास्त कर दिया। टीम इंडिया के फीफा वर्ल्ड कप २०२६ के लिए क्वालीफाई न कर पाने पर यह कदम उठाया गया। स्टिमैक ने संघ के पैâसले की आलोचना करते हुए बकाए का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाया। बाद में एआईएफएफ ने उन्हें ४,००,००० अमेरिकी डॉलर का बकाया भुगतान किया।
उधर पहलवान अंतिम पंघाल का पेरिस ओलिंपिक से स्वदेश लौटना सबको हतप्रभ कर गया था। हुआ यूं कि पेरिस ओलिंपिक में भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को नियमों की अनदेखी करने के कारण बर्खास्त कर दिया गया और उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा। पंघाल ने खेल गांव से बाहर जाने के लिए अपना आधिकारिक कार्ड अपनी बहन को दे दिया था, जो नियमों के खिलाफ था। इसके परिणामस्वरूप उन्हें देश वापस भेज दिया गया और इस मामले में उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा।
अब आते हैं क्रिकेट के मैदान में। यहां बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का बाहर होना विवाद बन सुर्खियों में है। बीसीसीआई ने साल की शुरुआत में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को अपने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया। दोनों को भारतीय टीम से बाहर रहते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया गया था। बाद में किशन ने निजी कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया और अय्यर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शामिल होने के बजाय फिटनेस समस्याओं का हवाला दिया। इन दोनों को अनुशासन के उल्लंघन के कारण केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया गया।
उधर आईपीएल में हुए इस नाटक ने बड़ा हो-हल्ला मचाया था। संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच मतभेद ने सुर्खियां बटोरी थीं। लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान केएल राहुल को एक मैच के बाद मैदान पर फटकार लगाई थी। लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के बाद गोयनका राहुल से बातचीत करते हुए दिखे। यह बातचीत काफी तीखी थी और इसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। कई फैंस ने गोयनका की राहुल को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए आलोचना की।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार