मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में सपा पूरे एक माह चलाएगी "संविधान बचाओ अभियान" ...चौपालों के...

वाराणसी में सपा पूरे एक माह चलाएगी “संविधान बचाओ अभियान” …चौपालों के माध्यम से जनता को बताएंगे पीडीए की ताकत

उमेश गुप्ता/वाराणसी

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव (लक्कड़) और महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने गुरुवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में संविधान बचाने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। यह अभियान 26 दिसंबर गुरुवार से शुरू होकर 25 जनवरी 2025 तक पूरे एक माह वाराणसी के हर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर और वार्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए पीडीए (पार्टिसिपेशन, डेमोक्रेसी, और एक्वालिटी) अधिकारों पर चर्चा करना और जनता को जागरूक करना है। समाजवादी पार्टी इस दौरान बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।

प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की हालिया टिप्पणी अशोभनीय है और भाजपा का असली चेहरा उजागर करती है। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव और महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी संगठन संविधान को बदलने के प्रयास में हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी।

नेताओं ने भाजपा सरकार को हिटलरशाही और तानाशाही रवैये का प्रतीक बताते हुए कहा कि छात्रों और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, व्यापारी जीएसटी की गलत नीतियों से परेशान हैं, और महंगाई चरम पर है। वहीं, महिलाओं के खिलाफ अपराध और सत्ता पक्ष के लोगों की संलिप्तता पर भी सवाल उठाए गए।

समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि पीडीए चर्चा कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को सामाजिक न्याय, आरक्षण, जातीय जनगणना, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। चौपालों के माध्यम से लोगों को भाजपा की नीतियों के खिलाफ लामबंद किया जाएगा।

अन्य समाचार