सामना संवाददाता / लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर दिए गए बयान लेकर सरकार पर कटाक्ष किया है। राजभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पटेल ने कहा था कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन इसे महिलाओं के लिए १०० प्रतिशत सुरक्षित कहने में अभी समय है।
सोशल मीडिया पर राज्यपाल के बयान की एक खबर को शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा, सत्य वचन। प्रेस से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन ऐसा आएगा जब महिलाएं संसद में बहस करेंगी और उनके पति खाना बनाकर घर पर उनका इंतजार करेंगे। सच तो यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने से पहले महिलाओं का शाम पांच बजे के बाद बाहर निकलना मुश्किल था। स्थिति गुजरात से बिल्कुल अलग थी, जहां महिलाएं आधी रात को भी खुलेआम घूम सकती हैं।