मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा के धस की धौंस ...मिटकरी तू अभी बच्चा है चक्कर में...

भाजपा के धस की धौंस …मिटकरी तू अभी बच्चा है चक्कर में मत पड़

विधायक सुरेश धस ने मुंडे समर्थक अमोल मिटकरी को सुनाई खरी-खरी
सामना संवाददाता /मुंबई
भाजपा विधायक सुरेश धस ने अजीत पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी पर तीखा हमला बोला है।बीड़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्प्रâेंस में धस ने मिटकरी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अमोल मिटकरी तू अभी छोटा है। तू किसके चक्कर में पड़ रहा है? तू इस चक्कर में मत पड़। तेरा काम बहुत मुश्किल हो जाएगा। ऐसे चेतवानी भरे शब्दों में भाजपा नेता व विधायक सुरेश धस ने अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी को धौंस दी है।
पुलिस की मिलीभगत
इस दौरान धस ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां कुछ पुलिसकर्मी आकाओं (राजनीतिक दबाव वाले लोगोेंं) की नियुक्ति से जुड़े हैं और सारी जानकारी उन तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत खतरनाक है। अगर पुलिस आरोपी की मदद कर रही है, तो यह बेहद गंभीर मामला है। आरोपी तक पहुंचने से पहले ही जानकारी उसके आकाओं तक पहुंच जाती है।
घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोप
उन्होंने फसल बीमा, राख की गाड़ियां, और गायरण जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों पर प्रकाश डाला। धस ने कहा कि हमने इस पॅटर्न को पहले ही उजागर किया था। आने वाले दिनों में और भी लोगों के सामने इसे पेश करेंगे। अमोल मिटकरी को लेकर धस ने कहा कि अमोल मेरी सलाह है कि तू किसी से भी भिड, लेकिन मेरी तरफ मत आना। इस आग में तेल मत डाल। यह मत सोच कि मैं चुप रहूंगा। बाद में तुझे बहुत भारी पड़ेगा।
प्राजक्ता माली का मंच परली में क्यों?
इस दौरान धस ने कहा कि आखिर प्राजक्ता माली और धनंजय मुंडे में क्या संबंध है। परली में रश्मिका, प्राजक्ता और सपना चौधरी के मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया और कहा कि इन रंगीन कार्यक्रमों का जुड़ाव सीधे ‘परळी पॅटर्न’ से है।

अन्य समाचार