मुख्यपृष्ठनए समाचारनितेश राणे ने की हदें पार ... केरल को बताया मिनी पाकिस्तान

नितेश राणे ने की हदें पार … केरल को बताया मिनी पाकिस्तान

– विपक्ष हुआ नाराज, कहा- इस्तीफा दो
सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा नेता व महायुति सरकार में मंत्री नितेश राणे द्वारा केरल राज्य को छोटा पाकिस्तान कहे जाने पर विपक्ष ने नितेश राणे की कड़ी आलोचना की है। एक कार्यक्रम के दौरान राणे ने केरल को मिनी पाकिस्तान कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि जब उनके पास जनता के लिए कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं होता तो वे सांप्रदायिक मुद्दों को उभारने का प्रयास करते हैं।
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केरल जैसे राज्य को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहना और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वोट देने वाले लोगों को आतंकवादी कहने का काम सिर्फ भाजपा के मंत्री ही कर सकते हैं। बालासाहेब थोरात ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब भाजपा नेता कुछ सकारात्मक नहीं कर पाते, तो वे हिंदू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान जैसे एजेंडे को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने कहा कि मंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से बोलते और व्यवहार करते समय संयम रखना चाहिए, लेकिन नितेश राणे ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। थोराट ने यह भी कहा कि भाजपा में जितनी अधिक बकवास, उतनी अधिक तरक्की का सिद्धांत लागू होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपने सहयोगी मंत्री को समझाएं कि इस प्रकार की भाषा और व्यवहार उचित नहीं है। कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने नितेश राणे से इस्तीफे की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान न केवल मंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में विभाजन भी पैदा करते हैं। गायकवाड़ ने यह भी याद दिलाया कि मंत्री पद ग्रहण करते समय नितेश राणे ने संविधान की शपथ ली है, जिसका पालन करते हुए उन्हें ऐसा आचरण नहीं करना चाहिए जिससे समाज में तनाव पैदा हो।

अन्य समाचार