मुख्यपृष्ठनए समाचारकामगारों की समस्याएं करें हल ... कचरा उठाएं अन्यथा करेंगे हड़ताल

कामगारों की समस्याएं करें हल … कचरा उठाएं अन्यथा करेंगे हड़ताल

– म्युनिसिपल कर्मचारी कामगार सेना की चेतावनी

सामना संवाददाता / मुंबई
कांदिवली के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर शताब्दी अस्पताल के संविदा कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण पिछले महीने से हड़ताल पर हैं। इसके कारण अस्पताल में गंदगी और कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है। ऐसे में डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, मरीजों और मरीजों के परिजनों के स्वास्थ्य पर संकट खड़ा हो गया है। इसी में म्युनिसिपल कर्मचारी कामगार सेना ने चेतावनी दी है कि अगर अस्पताल प्रशासन ने दो दिनों के अंदर कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं किया और कचरा नहीं उठाया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में केएचएफएम संविदा सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण पिछले दो माह से हड़ताल पर हैं। इसके कारण अस्पताल में गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है। ऐसे में इसका असर मरीजों की देखभाल पर पड़ रहा है। इसे लेकर म्युनिसिपल कर्मचारी कामगार सेना की ओर से सचिव वृषाली पारुलेकर ने अस्पताल प्रशासन से इस संबंध में जवाब मांगा। साथ ही उन्होंने उपनगरीय अस्पताल के प्रमुख डॉ. चंद्रकांत पवार से बातचीत करते हुए परिस्थिति से अवगत कराया। इस पर डॉ. पवार ने ठेकेदार से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई बरकरार रखी जाएगी और कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस बीच म्युनिसिपल कर्मचारी कामगार सेना के अध्यक्ष बाबा कदम ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में शताब्दी अस्पताल में कर्मचारियों के वेतन और कूड़े-कचरे की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

अन्य समाचार