भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में एक समय पर ड्रॉ के करीब दिख रही थी। हालांकि, आखिरी सेशन में सात विकेट गंवाने के बाद टीम यह मैच गंवा बैठी। इस मैच में ऋषभ पंत को गलत शॉट खेलकर आउट होने के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा। लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने पंत का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी इस तरह की आलोचना नहीं होनी चाहिए। संजय मांजरेकर ने `एक्स’ पर लिखा, ‘ऋषभ पंत की सिर्फ उनके फेल होने के लिए आलोचना होनी चाहिए इसलिए नहीं कि वह वैâसे फेल हुए। टेस्ट में उनकी ४२ की औसत है और कम से कम तीन शानदार पारियां खेलने वाले भारतीय हैं। ४२ टेस्ट में उन्होंने ६ शतक लगाए हैं वहीं सात बार ९० से ज्यादा रन बनाकर आउट हुए। वह शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन बस ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं। बात बस यही है।’ वैसे बता दें कि पंत का बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं चला है।