मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा की लापरवाही से सड़कें बनीं बाजार!

मनपा की लापरवाही से सड़कें बनीं बाजार!

सगीर अंसारी / गोवंडी
गोवंडी के शिवाजी नगर क्षेत्र में मुंबई महानगीपालिका एम पूर्व वॉर्ड के एंक्रोचमेंट विभाग की लापरवाही के चलते स्थानीय जनता की सुविधा के लिए बनाए गए रास्तों पर हॉकर्स के बढ़ते कब्जे की वजह से यहां से गुजरने वाली गाड़ियों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जगह-जगह लगते बाजार व गैर कानूनी गाड़ियों की पार्किंग की वजह से मिंटों के रास्ते को घंटे में तय करना पड़ रहा है।
गोवंडी का शिवाजी नगर क्षेत्र एक घनी आबादी वाला इलाका है, जहां पर लोटस के गार्डन रोड को जोड़ा जाए तो कुल १६ बड़े रास्ते हैं जहां से कभी आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक आसानी से पार हो जाते थे, लेकिन आज हालत यह है कि दो मोटरसाइकिलों का पार होना मुश्किल है और इसकी वजह हैं हॉकर्स का इन रास्तों पर कब्जा! रोड नंबर २ व ९ की तो इस रास्ते पर एक आदमी का आसानी से गुजरना मुश्किल है, जहां इन दोनों रास्ते की दोनों ओर बनी दुकानों के मालिक दुकान के आगे तक अपना कब्जा किए हुए हैं, वहीं बीच में बचने वाले थोड़े रस्ते पर हाथ गाड़ियों का जमावड़ा रहता है इन दुकानों के मालिक ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में दुकान के आगे १० से १२ फीट तक जगह को काफी महंगे भाड़े पर दे रखे हैं। हालांकि, पहले मनपा एंक्रोचमेंट विभाग की ओर से कुछ हद तक कार्रवाई होती थी, लेकिन अब इस विभाग के भ्रष्टाचार के चलते जैसे क्षेत्र की सड़क गायब होती जा रही है और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस परिस्थिति के विरुद्ध आवाज उठाने की बजाय चंद वोट की खातिर क्षेत्र की जनता की इस परेशानी से मुंह मोड़े बैठे हैं, ताकि क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा हो और वेघड़ियाली ही आंसू बहाने वहां पहुंच जाएं।

अन्य समाचार

जीवन जंग