मुख्यपृष्ठग्लैमररिश्तों में दूरी है जरूरी

रिश्तों में दूरी है जरूरी

कहते हैं ज्यादा मिठास में कीड़े पड़ जाते हैं इसलिए रिश्तों में थोड़ी दूरी बहुत जरूरी है। कुछ ऐसा ही कहना है फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरनेवाली अनन्या पांडे का। अनन्या का मानना है कि दूरी दिलों को और करीब लाती है। आदित्य रॉय कपूर से अलग होने के बाद मॉडल और वाइल्डलाइफ एंथूजियास्ट वॉकर ब्लैंको को डेट कर रहीं अनन्या ने दोनों को लेकर उड़ रही अफवाहों के बीच एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि वो लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। आदित्य रॉय कपूर से रिलेशन खत्म होने के बाद जीवन में आगे बढ़ चुकी अनन्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप काफी सही है, क्योंकि इससे आपको अपने साथी से थोड़ी दूरी मिलती है। मुझे लगता है कि ४५ दिन किसी से न मिलना काफी है। मुझे नहीं लगता कि यह बहुत बुरा है। दो महीने ठीक है। दरअसल, दूरी दिलों को और करीब लाती है।’ अब दूरी करीब लाती है या और दूर ले जाती है यह तो अनन्या जाने या फिर वॉकर ब्लैंको।

अन्य समाचार