चीन के सरकारी बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना के पास ३५ भारतीय कंपनियों के ४०,००० करोड़ रुपए के शेयर हैं। इन शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (६,१३९ करोड़), एचडीएफसी बैंक (५,३४४ करोड़), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (१,४१४ करोड़), टीसीएस (३,६१९ करोड़), कोटक महिंद्रा बैंक (१,६०४ करोड़), बजाज फाइनेंस (१,६०० करोड़) और हिन्दुस्तान यूनिलिवर (१,५३० करोड़) व अन्य शामिल हैं।
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में देश-विदेश के हजारों निवेशकों के अलावा पड़ोसी मुल्क चीन के निवेशकों ने भी पैसा लगा रखा है। इनमें सबसे आगे पीपल्स बैंक ऑफ चाइना है, जिसके पास ३५ भारतीय कंपनियों के ४०,००० करोड़ रुपए के शेयर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की फाइलिंग से पता चला है कि पीपल्स बैंक ऑफ चाइना के पास फाइनेंशियल ईयर २४ के आखिरी तक ३५ भारतीय कंपनियों के शेयर हैं। मौजूदा समय में में चीन से आने वाले १७ एफपीआई भारत में रजिस्टडर्ड हैं। इनमें चीन की सरकार के स्वामित्व वाला बेस्ट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन बैंक भी शामिल है। यह कॉरपोरेशन दुनियाभर में ८७० बिलियन डॉलर की वेल्थ का मैनेजमेंट करता है।
चीन के सरकारी बैंक ने सबसे ज्यादा हिस्सेदारी आईसीआईसीआई बैंक में लेकर रखी है। चीन के सेंट्रल बैंक ने इस भारतीय प्राइवेट बैंक के ६,१३९ करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं, जबकि एचडीएफसी बैंक में ५,३४४ करोड़ रुपए की हिस्सेदारी है, वहीं चीन के सेंट्रल बैंक ने भारत सरकार की स्वामित्व वाली पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में भी १,४१४ करोड़ रुपए की हिस्सेदारी ले रखी है।