आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने चिट्ठी के जरिए संघ प्रमुख मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने बीजेपी को लेकर भागवत से प्रश्न किए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है और `आप’ से लेकर कांग्रेस और बीजेपी सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं। राजधानी में जीत दर्ज करने के लिए सभी एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है और वोटर लिस्ट को लेकर दोनों के बीच जंग छिड़ी हुई है। अरविंद केजरीवाल और बीजेपी एक दूसरे पर वोटर्स लिस्ट को लेकर आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल ने इससे पहले कहा कि बीजेपी दिल्ली में वोट कटवा रही है, जो सही मतदाता हैं, उनके वोट काटने की साजिश की जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं क्या आरएसएस इसका समर्थन करती है? उन्होंने पत्र में लिखा, `खबरें आ रही हैं कि चुनाव में आरएसएस बीजेपी के लिए वोट मांगेगी? एक तरफ पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि दिए जाने का बीजेपी पुरजोर विरोध कर रही है और दूसरी ओर मंदिरों को तोड़ने की तैयारी कर रही है। साथ ही पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इनका (बीजेपी का) ऑपरेशन लोटस १५ दिसंबर से चल रहा है। इन १५ दिनों में इन्होंने लगभग ५,००० वोटों को डिलीट करने और ७,५०० वोटों को जोड़ने के लिए आवेदन किया है।
`दिल्ली एलजी ने दिया हिंदू व बौद्ध मंदिरों को तोड़ने का आदेश’
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उप-राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर मंदिरों को तोड़े जाने के आदेश पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, `एलजी के आदेश पर मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए। बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलितों की आस्था जुड़ी है और कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।’