मुख्यपृष्ठखेलबुमराह के लिए बनेगा नया कानून!

बुमराह के लिए बनेगा नया कानून!

`ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह के लिए अब एक नया कानून बनेगा’ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ये बयान देकर पूरी दुनिया में तूफान मचा रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के ४ मैचों में अभी तक ३० विकेट हासिल कर चुके हैं। जसप्रीत इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने मजाक में एक कानून बनाने का सुझाव दिया है जिसके तहत भारतीय तेज गेंदबाज को घरेलू टीम के खिलाफ `बाएं हाथ से या एक कदम चलकर’ गेंदबाजी करनी होगी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सभी फॉर्मेट्स में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। सिडनी में निर्णायक पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मेजबानी करने वाले अल्ब नीज ने बुमराह की जमकर तारीफ की।

अन्य समाचार