मुख्यपृष्ठअपराधतहकीकात : तानाें ने बनाया सीरियल किलर

तहकीकात : तानाें ने बनाया सीरियल किलर

फिरोज खान

देश-दुनिया में ऐसे कई अपराध होते हैं, जिसके बारे में सुनकर रूह कांप जाती है। ऐसे अपराध दिल और दिमाग दोनों को हिलाकर रख देते हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब से जुड़ा है, जहां की रोपड़ पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने १८ महीनों में ११ लोगों की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी के सीरियल किलर बनने की वजह जब सामने आई तो उसे सुनकर सभी दंग रह गए।
असल में आरोपी रामस्वरूप उर्फ सोढ़ी ‘गे’ था। महिलाओं की तरह सज-धजकर सोढ़ी घूंघट निकालकर आते-जाते वाहनों से लिफ्ट मांगता और अपनी अदाओं से सामनेवाले को आकर्षित कर उनके साथ समलैंगिक संबंध बनाता था। एक बार एक व्यक्ति ने सोढ़ी के पुरुषांग के साथ ही उसके ‘गे’ होने का उसे ऐसा ताना मारा कि वो ताना सोढ़ी के दिलो-दिमाग में बैठ गया और वह क्रूर मिजाज व्यक्ति बन गया। अब आरोपी सोढ़ी लोगों की हत्या करने के लिए मफलर का इस्तेमाल करने लगा। चमकीली साड़ी और घूंघट की आड़ में वह गले में मफलर छिपाकर रखता था और राहगीरों को अपना निशाना बनाता। हत्या करने के बाद आरोपी ने लूटपाट करना भी शुरू कर दिया। लिफ्ट के बहाने गाड़ी में बैठकर आरोपी सोढ़ी चंद रुपयों की मांग कर सामनेवाले व्यक्ति से समलैंगिक संबंध बनाता और बाद में मफलर से उस व्यक्ति की हत्या कर देता था। हत्या के बाद आरोपी लूटपाट कर फरार हो जाता था। एक हैरान करनेवाली बात यह थी कि हत्या करने के बाद आरोपी लाश के पैर छूकर उससे माफी भी मांगता। आरोपी ने पंजाब के रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में वारदातों को अंजाम दिया। १८ महीनों में ११ लोगों का कत्ल होने से पंजाब पुलिस की रातों की नींद हराम हो चुकी थी। आखिरकार, बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सीरियल किलर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल गई। गिरफ्तारी के बाद अरोपी सोढ़ी ने बड़ी ही बेबाकी से बताया कि वह समलैंगिक है और उसी ने ११ लोगों की हत्या की है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन समलैंगिक होने के कारण घरवालों ने उसे घर से बाहर कर दिया। सड़कों पर आवारा की तरह घूमते हुए उसे अपने समलैंगिक संबंध को धंधा बनाने की सूझी और वहीं से उसके सीरियल किलर बनने की कहानी शुरू हुई। कहते हैं कि कभी किसी को उसके व्यक्तित्व को लेकर ताना नहीं मारना चाहिए, क्योंकि यही ताना उसे दिल और दिमाग में इस कदर चुभ जाता है कि वह इंसानों और समाज से नफरत करने लग जाता है।

अन्य समाचार