प्रेम यादव
मुंबई के कांदिवली में जन्मे आशुतोष पांडे की प्रारंभिक शिक्षा मालाड स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल में हुई। निर्मला कॉलेज से बारहवीं करनेवाले आशुतोष का झुकाव मर्चेंट नेवी की ओर हुआ और उन्होंने इसकी ट्रेनिंग भी पूरी की। आशुतोष के सेवानिवृत्त पिता राजेंद्र प्रसाद एक सफल व्यवसायी और मां इंदुमती पांडे कुशल गृहिणी हैं, जिनके स्नेह और उच्च संस्कारों ने आशुतोष के व्यक्तित्व को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आशुतोष की दो बहनों का विवाह हो चुका है और छोटा भाई आकाश पांडे कंप्यूटर साइंस में एमसीए की पढ़ाई करने के बाद टेक महिंद्रा में कार्यरत है। आशुतोष की पत्नी नेहा पांडे फाइनांस में डिप्लोमा धारक हैं और नौकरी करती हैं और इनका एक बेटा चित्रार्थ पांडे है।
मर्चेंट नेवी में नौकरी की शुरुआत के बाद आशुतोष ने महसूस किया कि उनका रुझान इस क्षेत्र में नहीं है। इसके बाद फार्मा उद्योग में कदम रखने के साथ ही उन्होंने अपनी खुद की कंपनी स्थापित की, जो थर्ड पार्टी मैन्युपैâक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूटरशिप और एक्सपोर्ट में कार्यरत है। अस्पताल से जुड़ी पारिवारिक समस्या ने उन्हें अस्पतालों की जटिलताओं और वहां आनेवाले मरीजों की परेशानियों के प्रति संवेदनशील बना दिया। इसी अनुभव ने उनके भीतर एक चेतना जागृत की और समाजसेवा के माध्यम से आम जनमानस की मदद करने का संकल्प लिया। आशुतोष पांडे अस्पताल में आनेवाले मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने और उन्हें अस्पताल की प्रक्रियाओं को समझाने में मदद करते हैं। कोरोना के दौरान उन्होंने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए दवाइयों की आपूर्ति, डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर मरीजों की देखभाल और ‘नई सुबह’ नामक संस्था के साथ मिलकर मेडिकल वैंâप का आयोजन किया था। बच्चों की शिक्षा विशेष रूप से गरीब बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा और किताबें वितरित करने का कार्य उन्होंने किया। राजनीतिक पार्टी के माध्यम से समाजसेवा की ओर जुड़कर आशुतोष पांडे पार्टी में गोल्डन नेस्ट मंडल के महासचिव के तौर पर कार्यरत हैं। आशुतोष पांडे का जीवन माता-पिता के संस्कारों का प्रतिबिंब है। पिता के व्यावसायिक कौशल और मां की करुणा ने उन्हें एक संवेदनशील और दयालु व्यक्तित्व बनाया। इनके परिवार का प्रत्येक सदस्य शिक्षा और समाजसेवा में अग्रणी है। परिवारिक मूल्य ही उन्हें समाजसेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। आशुतोष पांडे का जीवन समाजसेवा और व्यावसायिक सफलता का अद्भुत संगम है। इनका मानना है कि अस्पतालों में उपचार और दवाइयों का खर्च आम आदमी के लिए किफायती होना चाहिए। वे अपनी सेवाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आशुतोष पांडे न केवल एक सफल व्यवसायी हैं, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी भी हैं, जो अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।