पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौंकानेवाले खुलासे
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम ने सुरेश को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया था। आरोपी को अब पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ लाया जाएगा। सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुकेश ने रिपोर्टिंग की थी, जिससे हत्या की वजह का संदेह गहराता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की क्रूरता का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश चंद्राकर के लीवर के चार टुकड़े हो गए थे और उनकी पांच पसलियां भी टूट चुकी थीं। आरोपियों ने पत्रकार के सीने पर इतने प्रहार किए कि उनका दिल फट गया। डॉक्टरों के अनुसार, शरीर के हर हिस्से पर किसी भारी हथियार से बेरहमी से वार किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश के सिर पर कुल १५ गहरे घाव मिले हैं। सिर की हड्डियां पूरी तरह टूट चुकी थीं, साथ ही गर्दन की हड्डी भी तोड़ दी गई थी। इन चोटों से साफ है कि हत्या से पहले उन्हें बुरी तरह से तड़पाया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि अपने १२ साल के करियर में उन्होंने इतनी बर्बरता वाला केस कभी नहीं देखा। मुकेश चंद्राकर के परिवार का कहना है कि उन्होंने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार को उजागर किया था। परिजनों का आरोप है कि भ्रष्टाचार की खबरें सामने लाने की वजह से मुकेश को साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया। अब पुलिस की पूछताछ से हत्या के पीछे की पूरी साजिश सामने आने की उम्मीद है।
मास्टरमाइंड खोलेगा राज
छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में अहम मोड़ आया। मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए २०० से ज्यादा सीसीटीवी वैâमरों और ३०० से ज्यादा मोबाइल नंबरों के फुटेज खंगाले थे। गौरतलब है, सुरेश वही ठेकेदार है, जिसकी प्रॉपर्टी के सेप्टिक टैंक में मुकेश चंद्राकर का शव मिला था। इससे पहले पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ लाने के साथ ही और मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी।