मुख्यपृष्ठअपराधअच्छी-खासी थी सैलरी फिर भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की परिवार समेत खुदकुशी!...

अच्छी-खासी थी सैलरी फिर भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की परिवार समेत खुदकुशी! …फंदे पर लटका मिला ४ लोगों का शव

सामना संवाददाता / बंगलुरु
बंगलुरु में दो बच्चों समेत एक परिवार के चार सदस्य अपने किराए के घर में मृत पाए गए। मृतकों की पहचान अनूप कुमार, उनकी पत्नी राखी और उनके पांच और दो वर्ष के दो बच्चों के रूप में हुई है। अनूप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और बताया जाता है कि उनकी अच्छी-खासी सैलरी थी। ऐसे में परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था, ऐसा नहीं कहा जा सकता।
दंपति कल सुबह घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। खबर के अनुसार, दंपति ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी पता नहीं चल पाया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला यह परिवार पिछले दो साल से वर्तमान पते पर रह रहा था। पुलिस उपायुक्त (मध्य) शेखर एच. टेक्कन्नावर ने बताया कि अनूप कुमार एक निजी फर्म में काम करते थे। उन्होंने मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
आस-पास के लोगों के अनुसार, अनूप कुमार की बेटी बीमार रहती थी। उसे स्पेशल केयर की जरूरत पड़ती थी। उन्होंने लोगों को घर के काम के लिए रखा था। वे सभी को सैलरी भी दे रहे थे। परिवार यहां से कहीं शिफ्ट होने वाला था, सारा सामान पैक हो चुका था, मगर इसी बीच ये दुखद खबर सामने आ गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, मामले में आगे की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहना सही होगा। इस खबर से आस-पास के लोग हैरान हैं, उनके हिसाब से परिवार में कुछ परेशानियां थीं मगर सब ठीक था।

अन्य समाचार