सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा कि, मोदी दशक में भारत में निवेश का वातावरण सुस्त रहा है। डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान सकल स्थिर पूंजी निर्माण जीडीपी के ३२ फीसदी के औसत से गिरकर पिछले दस वर्षों में लगातार जीडीपी के २९ फीसदी से नीचे रहा है। उन्होंने आगे लिखा, निवेश इसलिए सुस्त है क्योंकि खपत में व्यापक तेजी नहीं आ रही है और टैक्स एवं अन्य प्राधिकरण बिजनेस को डरा-घमका रहे हैं। इसके पीछे एक कारण इस धारणा का पुष्ट होना भी है कि मोदी सरकार में केवल ४-५ बिजनेस ग्रुप ही विकास कर सकते हैं। अब भारत में निवेश करने के लिए निजी क्षेत्र की अनिच्छा का एक ताजा सबूत सामने आया है। पिछले साल अप्रैल-अक्टूबर में शुद्ध विदेशी प्रत्यक्ष निवेश गिर कर १२ साल के निचले स्तर पर पहुंच गया।