सामना संवाददाता / ठाणे
जीवन में जब आपको वह चीज मिल जाती है, जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तो उसकी खुशी का कोई अंत नहीं होता, ठीक उसी प्रकार जो चीजें हमें आसानी से मिल जाती हैं उसका हमारे लिए ज्यादा महत्व नहीं होता। इसलिए परीक्षा को कड़ी मेहनत से पास करें और बिना नकल किए पास करें। इसी तरह मेहनत करके पास होने पर रिजल्ट आने पर मन को जो शांति और खुशी मिलेगी, उसका मजा ही कुछ और होता है। इस तरह की बात मुंब्रा की समाजसेवी मर्जिया शानू पठान ने यहां एमएसपी केयर फाउंडेशन और राकांपा-श.प. द्वारा आयोजित एक शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर में कही।
मुंब्रा की मशहूर समाजसेवी व राष्ट्रवादी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्षा मर्जिया शानू पठान ने परीक्षा नजदीक आते देख केवल दसवीं के छात्रों में तीन मुख्य विषय मराठी, विज्ञान और गणित के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एमएसपी केयर फाउंडेशन और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के सहयोग से एक शैक्षिक शिविर का आयोजन किया गया। मर्जिया शानू पठान ने बताया कि १०वीं की परीक्षा को लेकर न केवल विद्यार्थी, बल्कि उनका पूरा परिवार तनावग्रस्त हो जाता है इसलिए हमने बच्चों के शैक्षणिक सहयोग के लिए यह सेमिनार आयोजित किया, जिसमें विशेष रूप से गणित, विज्ञान और मराठी विषयों पर ही लेक्चर करवाया गया, क्योंकि मुंब्रा के छात्रों की मराठी बहुत कमजोर होती है। जबकि मराठी एक आसान भाषा है और हम जिस राज्य में रहते हैं, वहां की स्थानीय बोली सीखना बहुत जरूरी है। यहां इन तीनों विषयों के विशेषज्ञों को बुलाया गया था। मराठी के लिए न्यानेश्वर आए थे, जिन्होंने बच्चों को मराठी सीखने के साथ-साथ मराठी पेपर को आसान तरीके से हल करने का तरीका बताया, जबकि गणित के लिए शिक्षक रहमान आए थे, उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि गणित का पेपर बहुत ही महत्वपूर्ण एवं आसान होता है, जिसमें उन्हें भाषा, व्याकरण, मुहावरों की समस्या नहीं रहती है, सिर्फ आंकड़ों को समझना होता है। वहीं विज्ञान के माहिर टीचर इरशाद ने कहा कि विज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। आप भविष्य में इंजीनियरिंग या डॉक्टरी जैसे पेशे से जुड़ सकते हैं। शिविर का तकरीबन ७०० छात्रों ने लाभ लिया। सभी ने शिविर और लेक्चर्स की खूब सराहना की।