विक्रम सिंह / सुलतानपुर
बिजली विभाग की एक ‘करतूत’ ने सुलतानपुर शहरवासियों पर कहर बरपा कर दिया है। चार दिन से चार मुहल्लों की जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त है। पालिका के दर्जन भर कर्मी समस्त उपकरणों के साथ क्षतिग्रस्त पाइप लाइनें दुरुस्त करने की जी तोड़ मेहनत करने में तीन दिन से जुटी हुई हैं, लेकिन सोमवार तक उसे कामयाबी नहीं मिल पाई है। बिजली विभाग के कारनामे से नाराज पालिकाध्यक्ष ने डीएम से लेकर अधीक्षण अभियंता तक से शिकायतें कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर डाली है।
वाकया यूं है। गत सप्ताह सुलतानपुर शहर के दरियापुर, राइननगर, खैराबाद, शुक्लाना आदि मुहल्लों में जर्जर पोल बदलकर उनकी जगह नए पोल लगाने के लिए बिजली विभाग ने टीम भेजी, जिसने एक एक कर जर्जर खंभे बदलने का कार्य करते सड़कों के किनारे नई जगहों पर पोल लगाना शुरू कर दिया। इस कार्य को करने के पूर्व न ही पालिका के जलकल विभाग से अनुमति ली और न ही पोल गाड़ने के लिये उपयुक्त स्थान की पड़ताल के लिए पालिका से परामर्श किया। नतीजतन बेहद लापरवाही बरतते हुए पालिका की वाटर पाइप लाइन पर ही कई स्थानों पर खंभे लगा दिए, जिससे वाटर पाइप लाइन फट गईं और सड़कें पानी उगलने लगीं। जिन जगहों पर खंभे लगाए गए उन गड्ढों से पानी निकलने लगा। यही नहीं पोल लगाने वाले हाइड्रा ट्रैक्टर के झोल मारने से आस-पास के कई घरों की बाउंड्री वाल भी ढह गई। इसे लेकर चार दिन से संबंधित मुहल्लों में बवाल मच गया है। पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बिजली के अधीक्षण अभियंता से कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित कार्य सम्पादन करने वाले ठेकेदार मुस्तकीम सहित सभी दोषी स्टाफ कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर डाली है। उधर पाइप मरम्मत में जुटे पालिकाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। मुख्य पाइप लाइन से जलापूर्ति लगातार जारी रहने से मरम्मत में भारी मुश्किल आ रही है। दरियापुर, शुक्लाना जाने वाला मुख्य मार्ग २४ घंटे से बाधित है।