मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा नेता का दिमाग खराब : प्रियंका गांधी के बाद आतिशी का...

भाजपा नेता का दिमाग खराब : प्रियंका गांधी के बाद आतिशी का अपमान! …भरी प्रेस  काॅन्फ्रेंस  में रो पड़ीं दिल्ली की सीएम

बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के आए दिन कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं। कांग्रेस की सीनियर नेता और सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने लगातार बिधूड़ी पर जमकर हमला किया। अब एक बार फिर उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी के लिए अपशब्द कहे। अब इस पर सीएम आतिशी ने जवाब दिया। इस दौरान भरी प्रेस काॅन्फ्रेंस  में वो रो पड़ीं। अतिशी ने कहा कि मेरे पिताजी ८० साल के हो गए। उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया है। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल तक नहीं पाते। रमेश बिधूड़ी अपने काम पर वोट मांगे। मेरे पिता को गाली देकर वोट न मांगे। उन्होंने मेरे पिताजी को गालियां दीं। देश की राजनीति घटिया स्तर पर पहुंच चुकी है। बिधूड़ी बताएं कि १० साल में लोगों के लिए उन्होंने क्या किया? बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी मार्लेना से सिंह हो गई। उन्होंने अपना बाप बदल लिया। बिधूड़ी के इस बिगड़े बोल से एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि महिलाओं के प्रति यही भाजपा की मानसिकता है, जो बेहद घटिया है। बता दें कि इससे एक दिन पहले ही बिधूड़ी ने कांग्रेस की सीनियर नेता और सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने लगातार बिधूड़ी पर जमकर हमला किया।
रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी पर `आप’ सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी आप ही सिखाते हैं? आतिशी जी के पिता ८० साल के हैं और बुजुर्ग हैं। उनके मां-बाप को गाली देते हैं। पहले तो उस व्यक्ति को टिकट दिया, जिसने संसद में गाली दी। फिर एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के पिता को गाली दी है। बीजेपी को लगता है कि ये महिलाओं को अच्छी-अच्छी गाली देते हैं इसलिए बेहतर उम्मीदवार हो सकता है। ये बीजेपी की सोच है। यह मोदी जी की सोच है। ये साबित हो चुका है कि बीजेपी का सीएम चेहरा रमेश बिधूड़ी हैं।

अन्य समाचार