मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा राज, दलितों पर फिर अत्याचार ...दबंगों ने दलित की झोपड़ी उजाड़...

भाजपा राज, दलितों पर फिर अत्याचार …दबंगों ने दलित की झोपड़ी उजाड़ दी …करंट लगाकर की जान से मारने की कोशिश

मध्य प्रदेश में एक दलित परिवार के साथ दबंगई करने का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उनकी झोपड़ी पर ट्रैक्टर चला दिया और गेहूं की फसल भी नष्ट कर दी। उन्होंने मुंह पर पेशाब करने और करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के करीली गांव में दबंगों ने एक सहरिया परिवार (आदिवासी दलित) पर कहर ढा दिया। दो ट्रैक्टरों से पहुंचे १५-२० लोगों ने उनकी झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए। अचानक हुए हमले से परिवार सिहर उठा। उसके बाद दबंगों ने उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की।
पीड़ित महिला ने बताया कि बरखेड़ा नहर के पास उसकी जमीन पर बनी झोपड़ी में उसके अलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे। इसी बीच पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और उसके १५-२० रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए। उन्होंने ट्रैक्टरों से उसकी १० बीघा गेहूं की खड़ी फसल को उजाड़ दिया। झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। करंट लगाकर सबको मारना चाहा, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। इसके बाद एक दबंग ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। पुलिस में रिपोर्ट कराने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। सुबह पुलिस आई तो हरि सिंह, ज्ञानी सिंह और राजू को घटना की जानकारी लेने के लिए थाने ले गई।

दलित दंपति
रहस्यमय ढंग से लापता
जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के विशुनपुर ग्राम पंचायत के मलूकपुर गांव में रविवार की भोर खेत की सिंचाई करने गए दलित दंपति खेत से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर शाम तक उनको घर न लौटने पर स्वजन परेशान हो गए। पुलिस ने खेत में फावड़ा, साइकिल और चप्पल बरामद किए हैं। आस-पास तलाश के बाद देर रात दर्जनों ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। दंपति के लापता होने की खबर लगते ही थाने पर सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान व एसपी सिटी अरविंद वर्मा, एसडीएम राजेश चौरसिया मौके पर पहुंच गए है।

अन्य समाचार