मुख्यपृष्ठनए समाचारगुजरात लॉबी ने तेज की योगी की घेराबंदी! ... विरोधियों ने खोला...

गुजरात लॉबी ने तेज की योगी की घेराबंदी! … विरोधियों ने खोला नया मोर्चा … विधायक का वीडियो वायरल

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
भाजपा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक ग्रुप सक्रिय है, जिसे गुजरात लॉबी से खाद-पानी मिलता रहता है। यह ग्रुप समय-समय पर योगी को मुश्किल में डालने का काम करता रहता है। खबर है कि अब एक बार फिर गुजरात लॉबी ने योगी की घेराबंदी तेज कर दी है। भाजपा के एक विधायक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें इस बात की पुष्टि होती है। यह विधायक प्रदेश में योगी के राम राज्य की बखिया उधेड़ते हुए कह रहा है कि ऊपर राम राज है और नीचे नर्क है। यह विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ बोल रहा है। इसके पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कई बार योगी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।

ईंट से ईंट बजा देंगे!
अपनी ही सरकार के खिलाफ भाजपा विधायक के तल्ख हुए तेवर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बढ़ते दबदबे से परेशान गुजरात लॉबी ने एकाएक उनकी घेराबंदी तेज कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और उत्तर प्रदेश संगठन के प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के लखनऊ प्रवास के दौरान योगी पर हमला बढ़ा है। २०२७ के विधानसभा चुनाव के पूर्व घात लगा कर बार-बार योगी को घेरने का असफल प्रयास करने वाली टीम ने नया मोर्चा खोल दिया है। गाजियाबाद की लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तल्ख लहजे में यह कहते दिखाई और सुनाई पड़ रहे हैं, ‘मेरी जिले के महामंत्री की रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी, र्इंट से र्इंट बजा दूंगा। अधिकारी ऊपर बता रहे हैं, राम राज चल रहा है, नीचे नर्क मचा हुआ है।

हमारे नेता मोदी हैं
इसके पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति व यूपी के मंत्री आशीष पटेल, योगी सरकार पर हमला बोल चुके हैं। साली के आरोपों से हिल चुके आशीष पटेल, योगी सरकार में मंत्री होते हुए कह रहे हैं कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं।

वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं, ‘महिलाएं रो-रो कर झूठ कह रही हैं। चार बेटियां सुबह आर्इं, उनके घर में घुस कर बलात्कार हुआ है, चक्कर काट रहीं हैं, मैंने फोन किया दो बार पत्र लिख कर भेजा, अगर ये सरकार मेरी नहीं होती, सपा की होती तो अधिकारी कितना भी बड़ा होता, भुस भर देता मैं मुख्यमंत्री के घर में घुस कर’।

मौकापरस्त निकले भाजपाई
इससे पहले जब २०२२ में भाजपा योगी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ रही थी, तब भी खुद को मोदी और शाह से जुड़ने का दावा करने वाले लोग भाजपा को गच्चा देकर एन वक्त पर सपा में शामिल हो गए थे। उससे भी ज्यादा मौकापरस्ती तब देखने को मिली जब २०२४ के लोकसभा चुनाव के पूर्व उन्हीं लोगों ने मोदी-शाह से मिल कर भाजपा में फिर से न सिर्फ दोस्ती बना ली, बल्कि योगी सरकार में मंत्री भी बन गए। इसमें सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान का नाम प्रमुख हैं।

 

अन्य समाचार