सामना संवाददाता / मुंबई
तमाम शिवसैनिकों की लाडली मांसाहेब स्व.सौ. मीनाताई ठाकरे का ९४वां जन्मदिन यानी ममता दिन सोमवार को राज्यभर में मनाया गया। स्व. सौ. मीनाताई ठाकरे स्मृति स्मारक समिति, शिवसेना शाखा और सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न लोकोपयोगी उपक्रम चलाकर मांसाहेब को आदरांजलि अर्पित की गई। छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क स्थित मांसाहेब के स्मारक पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और सौ. रश्मि ठाकरे ने मांसाहेब को चंपा का पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया। इस दौरान शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे, शिवसेना नेता दिवाकर रावते, शिवसेना नेता व सांसद अरविंद सावंत तथा अनिल देसाई उपस्थित थे।
शिवतीर्थ पर मांसाहेब की प्रतिमा का अभिवादन करने के लिए सोमवार की सुबह से ही शिवसैनिकों का तांता लगा हुआ था। शिवाई ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद महिलाओं में कंबल का वितरण मांसाहेब सौ. मीनाताई ठाकरे स्मृति स्मारक समिति की अध्यक्षा सौ. रश्मि ठाकरे ने किया। कार्यक्रम का नियोजन विशाखा राऊत, जी. एस. परब, प्रवीण पंडित ने किया था। पंडाल सजावट मनोहर डेकोरेशन के सुधीर जाधव और श्रद्धा जाधव ने किया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरेंद्र भोसले, उपशाखाप्रमुख सागर पवार, शाखाप्रमुख प्रशांत जाधव, दिनकर पारधी, सदानंद जाधव, मंगेश मोरे, स्वप्नील माने, प्रदीप पवार, सुनील जाधव, चंद्रकांत शिंदे ने विशेष कोशिश की। इस मौके पर शिवसेना उपनेता ज्योति ठाकरे, उपनेता व पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य, उपनेता गुरुनाथ खोत, शिवसेना सचिव एड. साईनाथ दुर्गे, विभागप्रमुख व विधायक महेश सावंत, विभाग संगठक व पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव, विधायक मनोज जामसुतकर, अनंत (बाला) नर, उपविभागप्रमुख प्रभाकर भोगले, राजेश कुचिक, शाखाप्रमुख अजीत कदम, शैलेश माली, विनोद मोरे, अभिषेक सावंत, सतीश कटके, किरण काले, आनंद भोसले, भास्कर पिल्लई, संजय म्हात्रे, गोपाल खाडे, संजय कदम, बाबासाहेब सोनावणे, हनुमंत हिंदोले, चंदू झगडे, जयसिंग भोसले समेत अन्य पदाधिकारी और शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
भजन, संगीत से भक्तिमय हुआ वातावरण
शिवतीर्थ पर मांसाहेब की प्रतिमा के निकट सुबह सात बजे से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। दैवज्ञ हितवर्धक महिला भजन मंडल, दादर के सुमधुर गीतों से मांसाहेब को स्वरांजलि अर्पित की गई। सिद्धिविनायक सुगम संगीत के गुनी कलाकारों ने भी इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन उपविभागप्रमुख सूर्यकांत बिर्जे ने किया। इस दौरान उपविभागप्रमुख यशवंत विचले और समर्थ वडापाव सेंटर के मनोहर भोसले ने नाश्ता वितरित किया।