अनिल मिश्र / पटना
बिहार के गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान से करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त किया गया है, वहीं इस मामले में थाईलैंड की एक महिला यात्री को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई कस्टम विभाग के द्वारा गया एयरपोर्ट पर की गई है। वहीं कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा हिरासत में ली गई महिला को पटना में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार महिला के पास से खतरनाक ड्रग्स सहित मारिजुआना बरामद किया गया है। वहीं पकड़े गए इस ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य नौ करोड़ से भी ज्यादा बताया जा रहा है। फिलहाल, इस मामले की जांच गिरफ्तार महिला से की जा रही है। इस जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी प्राप्त होने की उम्मीद है।