मुख्यपृष्ठनए समाचारअयोध्या महोत्सव में आम्रपाली दूबे के अश्लील डांस का वीडियो वायरल!.. सैफई...

अयोध्या महोत्सव में आम्रपाली दूबे के अश्लील डांस का वीडियो वायरल!.. सैफई महोत्सव पर उंगली उठाने वाले राम नगरी में नंगा नाच करवा डाला-पवन पांडे

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

श्रीराम की नगरी अयोध्या महोत्सव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी गाना बज रहा है और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे के अलावा कई अन्य युवतियां डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसे अश्लीलता फैलाने वाला कार्यक्रम बताते हुए सपा और कांग्रेस ने निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए यूपी की योगी सरकार और भाजपा पर राम की नगरी अयोध्या की संस्कृति, मर्यादा के साथ खिलवाड़ बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि ये अयोध्या का महोत्सव है।
देख लो भाजपा वालों आप सैफई महोत्सव को लेकर रोते थे। अयोध्या महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान के इस वीडियो में भोजपुरी गाने पर दो लड़कियां स्टेज के ठीक सामने डांस कर रही हैं। कभी स्टेज की तरफ मुंह करके तो कभी दर्शकों की तरफ हाथ हिला-हिलाकर डांस कर रहीं लड़कियां जब अपनी बाईं तरफ किसी को इशारा करते हुए डांस करती हैं, तो वहां से भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे भी खड़ी होती हैं और अपने ही अंदाज में डांस करते हुए इन लड़कियों की थाप पर थाम मिला देती हैं। इस दौरान स्टेज पर भी कुछ कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसी वीडियो को शेयर करते हुए सवाल किया जा रहा है कि प्रभु राम की नगरी में अश्लील भोजपुरी गाना बजाने की क्या आवश्यकता है? क्या बिना अश्लील, डबल मीनिंग वाले गाने के अयोध्या महोत्सव को पूरा नहीं किया जा सकता था? इसी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए पूर्व मंत्री और सपा नेता पवन पांडे ने लिखा कि ये अयोध्या महोत्सव है या अयोध्या की संस्कृति, अयोध्या की मर्यादा के साथ सिर्फ खिलवाड़ है। समाजवादी पार्टी आईटी सेल ने भी वीडियो को पोस्ट किया और लिखा कि अयोध्या जैसी पावन नगरी जहां भगवान प्रभु श्रीराम का मंदिर है और आस्था का स्थान है वहां भाजपा /योगी सरकार में सीएम योगी और सरकार के सहयोग से अयोध्या महोत्सव में फूहड़ अश्लील गानों पर अर्धनग्न डांसर्स नाच रही हैं और ये सीएम योगी का हिंदुत्व का असल चेहरा है। सैफई महोत्सव पर उंगली उठाने वालों ने भगवान राम की नगरी में ही नंगा नाच करवा डाला। दोहरा चरित्र, दोहरा चेहरा देख लें सब लोग। कई अन्य लोगों ने भी इसे आस्था के साथ खिलवाड़ कहते हुए आयोजकों पर निशाना साधा है।
लिखा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर यह कैसा महोत्सव हो रहा है? इतने गंदे गाने चलाए जा रहे हैं कि शर्म आनी चाहिए। एक अन्य पोस्ट में लिखा गया कि प्रभु राम आप कहां हैं? यहां मर्यादाएं तार-तार हो रही हैं। ये कैसा डांस? मुझे पता है कि कुछ ज्ञानी लोग इसको सैफई से जोड़ेंगे, लेकिन ये सैफई नहीं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम है और इस महोत्सव का नाम अयोध्या महोत्सव है।

अन्य समाचार