अमिताभ श्रीवास्तव
दुनिया दावानल से परेशान है। आग जंगलों को खाक करते-करते अब नगरों में भी फैलने लगी है। कैसे बुझेगी ये आग, कोई नहीं जानता। अग्निकुंड बनता जा रहा सारा आलम लॉस एंजिल्स को भी अपने आगोश में लेना चाह रहा है। इस भीषण आग ने धनी हस्तियों के घरों को राख में बदल दिया है। गेट्टी विला आग से धधक रही है। पैसिफिक पैलिसेड्स में करीब ३० हजार से अधिक लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग चुके हैं। अग्निशमन कर्मी जुटे हैं, मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। लॉस एंजिल्स के प्रसिद्ध गेट्टी विला संग्रहालय में बुधवार सुबह आग लग गई, जो नियंत्रण से बाहर हो गई। संग्रहालय में ६,५०० ईसा पूर्व की उल्लेखनीय ग्रीक और रोमन कलाकृतियां रखी हुई थीं। इस विला के पेड़-पौधे जल चुके हैं। संग्रहालय में रखी वस्तुओं को बचा लिया गया है। लॉस एंजिल्स के प्रवक्ता एरिक स्कॉट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि आग सूखी वनस्पतियों में लगी और एक घंटे से भी कम समय में २०० एकड़ क्षेत्र में तेजी से पैâल गई। कई सारी फिल्मों के प्रीमियर तक रद्द कर दिए गए हैं, इनमें जेनिफर लोपेज अभिनीत फिल्म ‘अनस्टॉपेबल’ का हॉलीवुड प्रीमियर भी रद्द कर दिया गया। लॉस एंजिल्स सिटी फायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि पैलिसेड्स क्षेत्र के लोगों को तेजी से पैâलती जंगल की आग के कारण अब वहां से निकलने की जरूरत है। सभी लोग अपने पालतू जानवरों को अपने वाहन में भर लें और तुरंत उस क्षेत्र से निकल जाएं।
मैकडोनाल्ड का
काला सच
मैकडोनाल्ड को कौन नहीं जानता, इसकी चमक के पीछे का काला सच जब सामने आया तो एक तरह से खलबली मच गई। दरअसल, ७०० से अधिक वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी पर मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी के बॉस ने किशोरावस्था में उनका यौन शोषण किया था। ब्रिटेन के प्रमुख एलिस्टेयर मैक्रो द्वारा घिनौने आरोपों पर माफी मांगने के ठीक एक साल बाद बर्गर की दिग्गज कंपनी पर नए आरोप लगे हैं। इनमें ‘शिफ्ट के बदले सेक्स’ के आरोप भी शामिल हैं। एक वर्ष से भी अधिक समय पहले मैकडोनाल्ड्स ने यौन दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के दावों से निपटने की कसम खाई थी, लेकिन किशोर कर्मचारियों के प्रति चौंकाने वाला व्यवहार कथित तौर पर जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि ७०० वर्तमान और पूर्व नियोक्ता अब बर्गर की दिग्गज कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, जिसमें यह आरोप भी शामिल है कि एक प्रबंधक ने एक कर्मचारी को सेक्स के लिए अतिरिक्त शिफ्ट की पेशकश की थी। भेदभाव, समलैंगिकता विरोध और नस्लवाद के दावे भी किए गए हैं। और कर्मचारियों का आरोप है कि बॉस युवाओं से पूछते हैं कि वे कितने लोगों के साथ सोए हैं या उन्हें अनुचित तरीके से छुआ है। यह खबर ब्रिटेन के चर्चित अखबार ‘द मिरर’ में प्रकाशित हुई है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)