मुख्यपृष्ठनए समाचारफिर दिखी यूपी पुलिस की संवेदनहीनता ... जा रख ले डेडबॉडी! नहीं...

फिर दिखी यूपी पुलिस की संवेदनहीनता … जा रख ले डेडबॉडी! नहीं पूरी होगी कोई मांग

मृतक के परिजनों को सीओ ने हड़काया
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में शख्स की मौत के बाद उसके परिजनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी मृतक के परिजनों को हड़काता हुआ दिख रहा है। इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें लखीमपुर खीरी में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) धौरहरा पीपी सिंह ने मृतक के परिजनों को हड़काते हुए फटकार लगाते हैं और ये कहते हुए वापस चले जाते हैं कि तुम्हे शव को जितने दिन रखना है रख लो, जितना धरना और जाम लगाना है लगा लो। तुम्हारी कोई मांग नहीं मानी जाएगी, न तो थाना सस्पेंड होगा और न ही तुझे ३० लाख रुपए मिलेंगे।
दरअसल, लखीमपुर खीरी में एक दिन पहले गैंगस्टर मामले में आरोपी रामचंद्र की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस हिरासत में मौत का आरोप लगाया और हंगामा करते हुए शव को ब्रह्मानपुर चौराहे पर रखकर जाम कर दिया था। परिजनों ने ३० लाख रुपए का मुआवजे और नौकरी की मांग करते हुए हंगामा किया और कहा कि वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मामले को बढ़ता देख पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीपी सिंह परिजनों को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन इस दौरान वो खुद ही बिगड़ गए। बता दें कि थाना मझगई के हुलासीपुर गांव में पुलिस को कच्ची शराब बनाए जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में रामचंद्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी रामचंद्र भागने की कोशिश में गिर गया था, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने पुलिस हिरासत में रामचंद्र की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत होने का आरोप लगाया है।

`भाजपा हृदयहीन पार्टी है’
लखीमपुर खीरी में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए सरकार पर हमला बोला है। सपा चीफ ने `एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है। अखिलेश यादव ने एक `एक्स’ हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, `भाजपा हृदयहीन पार्टी है’ अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई वीडियो में थाना मझगई इंचार्ज दयाशंकर द्विवेदी ने ट्रैक्टर चालक को हड़काया था और कहा कि सभी को जेल भेज देंगे, साथ ही सख्त कार्रवाई करेंगे।

अन्य समाचार