सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण-पश्चिम के आग्रा रोड स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर चौक पर गत दिवस एक हृदयविदारक सड़क हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले की पहचान निशा सोमस्कर और उनके चार वर्षीय बेटे अंश सोमस्कर के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई, जब निशा अपने बेटे के साथ स्कूल से घर लौट रही थीं और सड़क पार कर रही थीं। इस दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के कचरा ढोने वाले डंपर ने तेज रफ्तार में आकर दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने डंपर को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने महानगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कचरा ढोने वाले डंपर अक्सर तेज रफ्तार में चलते हैं और यह घटना प्रशासन की असंवेदनशीलता का परिणाम है। महानगरपालिका सुरक्षा उपायों को सख्त करे और ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आगे जांच जारी है। उक्त घटना के बाद प्रशासन इन घटनाओं से सबक लेगा और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा क्या? ऐसा सवाल उठ रहा है।