विक्रम सिंह / सुलतानपुर
यूपी की १६ सदस्यीय स्कूली हैंडबॉल टीम में सुलतानपुर के एमजीएस कॉलेज के छात्र विजय नारायण सेन ने जगह बना ली है। वे तेलंगाना राज्य के महबूबगंज में १० से १४ जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में यूपी की स्कूली टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विजय नारायण सेन जिले के जनकपुर (अहिमाने) निवासी अखिलेश कुमार सेन के पुत्र हैं। सेन ११वीं के छात्र हैं। उत्तर प्रदेश की १६ सदस्यीय टीम के सदस्य विजय अब तक झांसी, प्रयागराज, आज़मगढ़ में तीन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। एमजीएस के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता दिलीप सिंह, राजेश कुमार और पंत स्टेडियम कोच प्रवीण मिश्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विजय के चयन पर विद्यालय अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह, प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह, जिला ओलिंपिक संघ सचिव पंकज दुबे, वॉलीबॉल संघ कोषाध्यक्ष मुनेंद मिश्रा, विक्रम सिंह, दीपक सिंह, राम प्रकाश, विपिन मिश्र, मो. अशहद ने बधाई दी और खुशी जताई है।