मुख्यपृष्ठखेलधर्म की राह पर वीरू

धर्म की राह पर वीरू

गेंदबाजों के लिए काल का दूसरा नाम कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई भूमिकाओं में नजर आए। कभी वह टीवी पर कमेंट्री करते नजर आए तो कभी उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाया। अपने मस्तमौला अंदाज और चुलबुले रवैए के लिए मशहूर वीरू का पहली बार कोई खास अंदाज देखने को मिला है। दरअसल, हाल ही में सहवाग केरल की यात्रा पर थे। केरल में स्थित पलक्कड़ मध्य एक छोटा पहाड़ी शहर है। अपनी खूबसूरत घाटियों और ट्रैकिंग मार्गों के लिए प्रसिद्ध पलक्कड़ में एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर भी है। पलक्कड़ जिले के कविलपाड़ा में पुलिक्कल विश्व नागयक्षी मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

अन्य समाचार